वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के उमराह स्थित सर्वेद मंदिर के पास गाजीपुर-वाराणसी हाइवे पर बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दो बाइक सवार गाजीपुर की ओर जा रहे थे, तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही चौबेपुर थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायल को तुरंत चिरईगांव स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है। मृतक की पहचान और अज्ञात वाहन की तलाश के लिए पुलिस जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा हाईवे पर तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।