नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय खराब दौर से गुजर रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लगातार खराब प्रदर्शन ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। अब खबर आ रही है कि कप्तान रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। यदि ऐसा होता है, तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान सौंपी जा सकती है।
रोहित शर्मा का हालिया फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। वह इस सीरीज में अभी तक कोई बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। मेलबर्न टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 3 और दूसरी में 9 रन बनाए। ब्रिस्बेन में 10 रन और एडिलेड टेस्ट में क्रमशः 3 और 6 रन बनाकर आउट हुए। एक वॉर्मअप मैच में भी वे सिर्फ 3 रन बना पाए थे। रोहित के बाहर होने की स्थिति में जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। बुमराह ने पहले भी पर्थ टेस्ट में टीम की कप्तानी की थी, जहां भारत ने 295 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी। इस मुकाबले में बुमराह ने कुल 8 विकेट लिए थे और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे।
भारत को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज भी निराशाजनक रही है। भारत ने पहला टेस्ट जीता, लेकिन अगले दो मैच हार गया और एक ड्रॉ रहा। अब सीरीज का निर्णायक मुकाबला शुक्रवार से सिडनी में खेला जाएगा।
टीम इंडिया के प्रदर्शन और नेतृत्व को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। यदि बुमराह को कप्तानी मिलती है, तो यह उनके नेतृत्व कौशल की परीक्षा होगी। वहीं, टीम के बाकी खिलाड़ियों को भी प्रदर्शन में सुधार करना होगा ताकि भारतीय टीम सीरीज का अंत जीत के साथ कर सके।