वाराणसी। शहर में निर्माणाधीन रोपवे परियोजना में आ रही बाधाओं को दूर करने के उद्देश्य से विकास प्राधिकरण (वीडीए) के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वीडीए के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने की, जिन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि वे बिंदुवार निरीक्षण कर दो दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
बैठक में प्रमुख रूप से यूटिलिटी शिफ्टिंग कार्य को प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया। वीडीए उपाध्यक्ष ने स्पष्ट निर्देश दिए कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न हो और परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें।

बैठक के दौरान जलकल विभाग और नगर निगम के अधिकारियों ने जानकारी दी कि टावर-23 पर जलकल की यूटिलिटी अगले तीन दिनों में शिफ्ट कर दी जाएगी। वहीं, एनएचएलएमएल (नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड) के अधिकारियों ने बताया कि टावर-29 पर बैरिकेडिंग के लिए ट्रैफिक डायवर्जन की आवश्यकता होगी और इसकी टाइमलाइन एक दिन के भीतर उपलब्ध कराई जाएगी।
जल निगम ने बताया कि गोदौलिया चौराहे पर ट्रायलपिट का निर्माण 28 फरवरी से शुरू कर दिया जाएगा, जिसके लिए ट्रैफिक डायवर्जन की आवश्यकता होगी, जिसकी सूचना जल्द दी जाएगी। वीडीए उपाध्यक्ष ने जल निगम को निर्देशित किया कि वे एक मार्च तक सीवर और स्ट्रॉर्म वाटर पाइपलाइन का लाइन डायग्राम प्रस्तुत करें।

बैठक में वीडीए सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा, प्रोजेक्ट मैनेजर पूजा मिश्रा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने कार्यों की प्रगति रिपोर्ट जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं, ताकि रोपवे परियोजना को निर्धारित समय में पूरा किया जा सके।