Rotary Club : ‘अपना घर आश्रम’ में दिवंगत रोटेरियन विनीता जालान की पुण्य स्मृति में अन्नदान

Varanasi : रोटरी क्लब वाराणसी नॉर्थ(Rotary Club) के सौजन्य से दिवंगत रोटेरियन विनीता जालान की पुण्य स्मृति में एक भावपूर्ण सेवा कार्य का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदीप जालान जी द्वारा ₹1,11,000 की सहयोग राशि प्रदान कर ‘अपना घर आश्रम’(Our Home Ashram) में अन्नदान का पुण्य कार्य संपन्न हुआ।

Rotary Club
Rotary Club

इस अन्नदान सेवा ने न केवल आश्रम के जरूरतमंदों के जीवन में मुस्कान बिखेरी, बल्कि सभी सदस्यों के हृदय में शांति, संतोष और सेवा भावना का गहरा संचार भी किया। दिवंगत विनीता जालान के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि स्वरूप यह सेवा कार्य एक जीवंत मिसाल बन गया, जो सेवा, करुणा और समाज के प्रति समर्पण का अनुपम उदाहरण है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad
Rotary Club : 'अपना घर आश्रम' में दिवंगत रोटेरियन विनीता जालान की पुण्य स्मृति में अन्नदान Rotary Club : 'अपना घर आश्रम' में दिवंगत रोटेरियन विनीता जालान की पुण्य स्मृति में अन्नदान

इस सेवा कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष रो. नीरज अग्रवाल, सचिव राजेश भार्गव, वरिष्ठ सदस्य रो. सुरेश खंडेलवाल, सीए सतीश जैन, रो. दीपक माहेश्वरी सहित लगभग 15 सदस्यों ने अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराई। उनकी उपस्थिति ने आयोजन को और भी गरिमामय और प्रेरणादायी बना दिया।

Rotary Club : 'अपना घर आश्रम' में दिवंगत रोटेरियन विनीता जालान की पुण्य स्मृति में अन्नदान Rotary Club : 'अपना घर आश्रम' में दिवंगत रोटेरियन विनीता जालान की पुण्य स्मृति में अन्नदान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *