Varanasi: कृषक उत्पादक संगठन टिकरी, वाराणसी के परिसर में आज 95 बटालियन केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल, सृजन सामाजिक विकास न्यास और Rotary Club वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में रक्षाबंधन एवं पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में 95 बटालियन के कमांडेंट राजेश्वर बालापुरकर ने अपने जवानों के साथ पौधारोपण किया और पौधों को रक्षा सूत्र बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। वहीं, Rotary Club की महिला सदस्यों ने जवानों को राखी बांधकर उनके मंगलमय जीवन की कामना की।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में कमांडेंट राजेश्वर बालापुरकर उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल सिंह ने की।

Rotary Club वाराणसी से अध्यक्ष वरुण मुंद्रा, कौशिक, रितेश माहेश्वरी, अंकित, सौरव, अमित, मनीष सहित कई सदस्य शामिल हुए। कार्यक्रम में 95 बटालियन के जवानों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।
