Varanasi : ऐतिहासिक रामनगर किला परिसर (Rotary Club) रविवार को इतिहास, संस्कृति और सामाजिक सरोकारों के अद्भुत संगम का साक्षी बना, जब रोटरी क्लब ऑफ़ वाराणसी नॉर्थ द्वारा आयोजित हेरिटेज वॉक में सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। क्लब अध्यक्ष रो. नीरज अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम ने न केवल प्रतिभागियों को अतीत से जोड़ने का कार्य किया, बल्कि भावी पीढ़ी को प्रेरित करने वाला सम्मान समारोह भी प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत रामनगर किले के संग्रहालय के अवलोकन से हुई, जहाँ सदस्यों ने राजघराने की पारंपरिक गाड़ियाँ, भव्य पालकियाँ, ऐतिहासिक शस्त्र, हाथीदांत की कलाकृतियाँ और राजसी वस्त्रों को देखा। इन धरोहरों ने इतिहास से प्रत्यक्ष साक्षात्कार का अनुभव दिया। इसके बाद प्रतिभागियों ने किले में स्थित दो प्राचीन मंदिरों में दर्शन किए, जहाँ के शांत वातावरण और आध्यात्मिक ऊर्जा ने मानसिक शांति प्रदान की।

कार्यक्रम के दौरान आयोजित विशेष सम्मान समारोह में क्लब के सदस्यों के उन बच्चों को मंच पर सम्मानित किया गया, जिन्होंने हाल ही में हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यह क्षण न केवल छात्रों के लिए गर्व का विषय रहा, बल्कि सभी उपस्थित जनों के लिए प्रेरणादायक भी बना।
कार्यक्रम की सफलता में रो. अतुल जयसवाल की भूमिका सराहनीय रही। उन्होंने सभी सदस्यों का आत्मीय स्वागत और सत्कार किया। वहीं रो. अनिल केशरी ने किले का ऐतिहासिक विवरणों सहित भ्रमण कराते हुए सभी को समृद्ध किया। इस सफल आयोजन के सूत्रधार रो. सतीश जैन रहे, जिनके प्रयासों से यह हेरिटेज वॉक संभव हो सकी।

यह आयोजन इतिहास से जुड़ाव के साथ-साथ आपसी मेल-जोल, सद्भाव और सांस्कृतिक समरसता का प्रतीक बन गया। सभी सदस्यों ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए भविष्य में ऐसे और आयोजनों की इच्छा व्यक्त की।
