Varanasi: पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने की दिशा में Rotary Club ऑफ वाराणसी नॉर्थ द्वारा चलाया जा रहा “हरित काशी” अभियान निरंतर गति पकड़ रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को क्लब ने सनबीम स्कूल भगवानपुर के प्रांगण में स्कूली बच्चों, शिक्षकों और कर्मचारियों के सहयोग से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। क्लब की अध्यक्ष रुचि भार्गव के नेतृत्व में करीब 1200 पौधे रोपे गए।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य न सिर्फ पौधारोपण करना था, बल्कि छात्रों में प्रकृति के प्रति जागरूकता भी बढ़ाना था। बच्चों को पौधारोपण के पश्चात उनकी देखभाल और संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें शपथ दिलाई गई कि वे पौधों को बड़ा करने तक पूरी जिम्मेदारी निभाएंगे।

Rotary Club द्वारा यह व्यवस्था भी की गई कि बच्चे हर तीन महीने पर अपने लगाए गए पौधों के साथ फोटो खींचकर क्लब की वेबसाइट पर अपलोड करें। इसके बदले उन्हें एक प्रमाण पत्र भी मिलेगा, जिससे भविष्य में उन्हें शैक्षणिक और सामाजिक क्षेत्रों में लाभ मिल सकता है।
Rotary Club की अध्यक्ष रुचि भार्गव ने कहा कि हरित काशी अभियान तभी सफल होगा जब हर नागरिक इसमें भागीदारी निभाए, विशेषकर बच्चे जो देश का भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि यह पौधे केवल हरियाली नहीं बढ़ाएंगे बल्कि बच्चों को प्रकृति के साथ जुड़ने की प्रेरणा भी देंगे।

इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल प्रेरणा शर्मा ने Rotary Club के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में सामाजिक जिम्मेदारी और पर्यावरण प्रेम को बढ़ाते हैं। साथ ही बच्चों को नर्सरी लेवल से ही प्राकृतिक संरक्षण की शिक्षा मिलनी चाहिए।
इस कार्यक्रम में क्लब की सचिव शुभश्री जायसवाल, डॉ अनूप मिश्रा, चित्रा मिश्रा, अतुल जायसवाल, डॉ राकेश मोहन, डॉ डॉली श्रीवास्तव, राजेश भार्गव सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


यह आयोजन रोटरी क्लब के “हरित काशी” अभियान को जनभागीदारी और बच्चों की सक्रिय सहभागिता के माध्यम से मजबूती देने का एक सशक्त प्रयास रहा।