वाराणसी। रोटरी क्लब ऑफ़ वाराणसी नॉर्थ के तत्वावधान में राजकुमार खानचंदानी के सौजन्य से आयोजित पतंग महोत्सव में क्लब के सदस्यों ने विभिन्न प्रकार की आकर्षक पतंगों से पेंच लगाकर पतंगबाजी का आनंद लिया।
इस मौके पर हुई प्रतियोगिता में हर्ष अग्रवाल ने प्रथम और नंदकिशोर अग्रवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। क्लब अध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने इस अवसर पर चाइनीज मांझा जलाकर सभी सदस्यों को इसका बहिष्कार करने की शपथ दिलाई।
खिली धूप के बीच क्लब की महिला सदस्यों ने भी पतंगबाजी में अपनी भागीदारी दिखाकर माहौल को और खास बना दिया। कार्यक्रम में क्लब के पूर्व अध्यक्ष सुरेश खंडेलवाल और सीए सतीश जैन ने जरूरतमंद परिवारों को सिलाई मशीनें वितरित कर सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश की।

इस आयोजन में आतिश अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल, रुचि भार्गव, अरुणेश अग्रवाल, अरविंद जायसवाल और राजीव शुक्ला सपत्नीक विशेष रूप से उपस्थित रहे। अंत में सचिव राजेश भार्गव ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।
