Varanasi : Rotary Club ऑफ़ वाराणसी नॉर्थ का 35वां स्थापना दिवस एवं शपथ ग्रहण समारोह होटल सूर्या के भव्य सभागार में धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर Rotary Club की नई अध्यक्ष रुचि भार्गव ने पूर्व अध्यक्ष नीरज अग्रवाल से पदभारग्रहण किया, वहीं सचिव पद की ज़िम्मेदारी शुभश्री जायसवाल को सौंपी गई।

समारोह की मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता श्रुति देशपांडे रहीं, जिन्होंने पारिवारिक मूल्यों पर प्रेरणादायक वक्तव्य दिया। Rotary Club की ओर से उन्हें सम्मानित भी किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. आशुतोष अग्रवाल और असिस्टेंट गवर्नर आयुष्मान सुरेका मौजूद रहे।
शपथ ग्रहण का शुभारंभ राष्ट्रगान और गणेश वंदना से हुआ, जिसे सोनल भार्गव और अयति भार्गव ने प्रस्तुत किया। पूर्व अध्यक्ष इंद्रसेन सिंह ने नवनियुक्त अध्यक्ष को शपथ दिलाई, जबकि कार्यकारिणी सदस्यों ने डॉ. अनिल राय के नेतृत्व में पद और गोपनीयता की शपथ ली।

नवगठित टीम में नर्मदानंद दुबे (सार्जेंट एट आर्म), कला किन्जवडेकर (उपाध्यक्ष), वर्षा श्रीवास्तव (कोषाध्यक्ष), रोली अग्रवाल (संयुक्त सचिव), अशोक सुल्तानिया (अध्यक्ष चयनित 2026-27), विजय केसरी (अध्यक्ष नामित 2027-28) और समन्वयक दीपक माहेश्वरी एवं राकेश रस्तोगी शामिल हैं।

रुचि भार्गव ने “हरित काशी” अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण की कई योजनाओं की घोषणा की। इस अवसर पर पाँच नए सदस्यों को Rotary Club की सदस्यता भी दी गई।

कार्यक्रम का संचालन सीए सतीश जैन और मनीष अग्रवाल ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन अशोक सुल्तानिया ने प्रस्तुत किया। समारोह में कई गणमान्य रोटेरियन, संगीतप्रेमी व समाजसेवी उपस्थित रहे।
