Varanasi/Naugarh : सामाजिक उत्तरदायित्व, सेवा भाव और सद्भाव के उत्कृष्ट उदाहरण के रूप में रोटरी क्लब ऑफ़ वाराणसी नॉर्थ(Rotary Club) द्वारा मंगलवार को एक भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्थान, नौगढ़ के परिसर में संपन्न हुआ, जिसमें आठ कन्याओं का विधिपूर्वक और धूमधाम से विवाह कराया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10 बजे हुआ, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों, रोटरी क्लब के पदाधिकारियों, गणमान्य नागरिकों और समाजसेवियों की उपस्थिति रही। विवाह के सभी रीति-रिवाजों का पालन करते हुए कन्याओं को सम्मानपूर्वक विदा किया गया।

विवाहित युगलों की सूची इस प्रकार रही:
- कु. संजना संग रमेश
- कु. संजना संग विवेक कुमार
- कु. राजनंदनी संग वासुदेव
- कु. सोनी संग गोविंद
- कु. प्रतिमा संग कल्लू
- कु. चाँदनी संग शमशेर
- कु. आरती संग अनिल
- कु. शीलवंती संग अनिल
रोटरी क्लब ऑफ़ वाराणसी नॉर्थ के अध्यक्ष रो. नीरज अग्रवाल ने बताया कि यह आयोजन क्लब के सदस्यों के सहयोग से संभव हो सका और यह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज को सकारात्मक दिशा में ले जाने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि विवाह सिर्फ दो व्यक्तियों का नहीं, दो परिवारों का मिलन होता है। हम प्रयास कर रहे हैं कि समाज के वंचित वर्ग को भी वह गरिमा और सम्मान मिले जो हर किसी का अधिकार है।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के अन्य पदाधिकारियों ने भी विचार रखे और सामूहिक विवाह को सांप्रदायिक सौहार्द और सामाजिक समानता की मिसाल बताया। कार्यक्रम में वर-वधुओं को वस्त्र, बर्तन, गृहस्थी का सामान और उपहार प्रदान किए गए।
समारोह के दौरान मंडप सजे, मंगल गीत गाए गए और पूरा परिसर एक पारिवारिक और उत्सवधर्मी वातावरण में सराबोर रहा।
