Varanasi : Rotary Club ऑफ़ वाराणसी नॉर्थ ने अपनी महत्वाकांक्षी पर्यावरणीय पहल “हरित काशी” को साकार करने के उद्देश्य से सोमवार को संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल, कोईराजपुर में एक विशाल पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का केंद्रीय भाव रहा – “एक पेड़ माँ के नाम”, जिसके तहत Rotary Club के सदस्यों, स्कूली बच्चों व शिक्षकों ने मिलकर दो हजार से अधिक पौधे रोपे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष डॉ. आशुतोष अग्रवाल, संत अतुलानंद रचना परिषद के सचिव राहुल सिंह, विशिष्ट अतिथि वंदना सिंह तथा विद्यालय की प्रिंसिपल नीलम सिंह रहीं। अतिथियों का स्वागत क्लब की अध्यक्ष रुचि भार्गव ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्रम भेंट कर किया।

पौधारोपण की शुरुआत स्कूली परिसर में पौधों की विधिवत पूजा से हुई। इसके बाद विद्यालय के दूसरे प्रांगण “प्रज्ञा परिसर” में भी पौधे लगाए गए। विशेष रूप से Rotary Club अध्यक्ष रुचि भार्गव व सचिव शुभश्री जायसवाल ने प्रतीक रूप में पवित्र सिंदूर का पौधा प्रदान किया।
कार्यक्रम में रोटरी Rotary Club के सभी सदस्यों ने हरित रंग की टी-शर्ट पहनकर “हरित काशी” का संदेश दिया और बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। Rotary Club के वरिष्ठ सदस्य सीए सतीश जैन ने विद्यार्थियों, अध्यापकों और कर्मचारियों से एक-एक पौधे को सुरक्षित और संरक्षित रखने का आह्वान किया।

अध्यक्ष रुचि भार्गव ने बताया कि पौधारोपण के बाद सभी प्रतिभागी रोटरी क्लब की वेबसाइट पर हर तीन महीने में पौधे के साथ अपनी फोटो अपलोड करेंगे। तीन बार फोटो अपलोड करने पर उन्हें Rotary Club ऑफ़ वाराणसी नॉर्थ और रोटरी इंटरनेशनल की ओर से एक प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा, जो उनके भविष्य में सहायक सिद्ध होगा।
विद्यालय के शिक्षकों व कर्मचारियों की सहभागिता के लिए क्लब की सचिव शुभश्री जायसवाल ने उन्हें अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।


इस अवसर पर क्लब के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से: सुरेश खंडेलवाल, दीपक माहेश्वरी, डॉ. राकेश जायसवाल, ममता द्विवेदी, सीमा शुक्ला, नरेंद्र अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, रोजी जैन, डॉ. डॉली श्रीवास्तव, एन. एन. दुबे, राजेश भार्गव, वर्षा श्रीवास्तव, अशोक सुल्तानिया, डॉ. राजीव शुक्ला, एन. के. द्विवेदी, अनिल केसरी, जगदीश राय, डॉ. राकेश मोहन, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, अरुणेंद्र अग्रवाल, डॉ. रोहित गुप्ता व वंदना गुप्ता आदि सम्मिलित रहे।
