रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 भारत में लॉन्च, कीमत, फीचर्स और खासियतें जानें

रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई मोटरसाइकिल स्क्रैम 440 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 2 लाख रुपये है। यह स्क्रैम 411 का उत्तराधिकारी है और इसमें कई अपग्रेड्स किए गए हैं, जैसे बड़ा इंजन, ज्यादा पावर, नए फीचर्स और आकर्षक रंग ऑप्शन।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

वैरिएंट्स और कलर ऑप्शन
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 को दो वैरिएंट्स – ट्रेल और फोर्स में लॉन्च किया गया है। ट्रेल वैरिएंट में ब्लू और ग्रीन रंग उपलब्ध हैं, जबकि फोर्स वैरिएंट ब्लू, ग्रे और टील रंग में उपलब्ध है। ट्रेल वैरिएंट में ट्यूब वाले स्पोक व्हील्स और फोर्स वैरिएंट में ट्यूबलेस अलॉय व्हील्स हैं।

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 भारत में लॉन्च, कीमत, फीचर्स और खासियतें जानें रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 भारत में लॉन्च, कीमत, फीचर्स और खासियतें जानें

इंजन पावर और गियरबॉक्स
इसमें अपग्रेडेड 443 सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 25.4 बीएचपी पावर और 34 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है और पहले की तुलना में ज्यादा पावर और टॉर्क उत्पन्न करता है। नए इंजन में एक पुल टाइप क्लच भी दिया गया है, जिससे बेहतर टिकाऊपन और कम लीवर प्रयास की सुविधा मिलती है।


फीचर्स और ब्रेकिंग
इसमें एलईडी हेडलाइट, स्विचेबल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, यूएसबी चार्जर और ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम जैसे नए फीचर्स हैं। ब्रेकिंग परफॉरमेंस को 300 मिमी फ्रंट डिस्क और 240 मिमी रियर डिस्क से अपग्रेड किया गया है।


सस्पेंशन और हार्डवेयर
इसकी सस्पेंशन सेटअप में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसका ड्राई वेट 187 किलोग्राम है और इसमें 10 किलोग्राम पेलोड क्षमता वाला टॉप बॉक्स भी मिलता है।

Ad 1

ROYAL ENFIELD

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *