Rudraprayag Bus Accident: रुद्रप्रयाग में यात्रियों से भरी बस अलकनंदा नदी में गिरी, 2 की मौत

Rudraprayag Bus Accident: रुद्रप्रयाग जिले के घोलतीर इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया, जहां यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई। हादसे में 2 व्यक्तियों की मौत हो गई है, जबकि अन्य यात्री घायल हैं। जानकारी के अनुसार बस में करीब 18-20 यात्री सवार थे।

बताया जा रहा है कि बस बद्रीनाथ हाईवे पर घोलतीर Rudraprayag के पास अचानक नियंत्रण खो बैठी और पहाड़ी से लुढ़कते हुए सीधे अलकनंदा नदी में समा गई। खराब मौसम और भारी बारिश के चलते नदी का बहाव तेज था, जिससे रेस्क्यू में बाधा उत्पन्न हो रही है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

हादसे के दौरान बस से चार-पांच लोग बाहर छिटककर गिर गए, जो पहाड़ी पर अटके हुए हैं। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियां राहत-बचाव कार्य में जुटी हैं। अब तक 7 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि 2 व्यक्तियों की मृत्यु की पुष्टि हुई है।

उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता आईजी नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि “रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से जारी है और नदी में यात्रियों के बह जाने की आशंका है।” हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

तेज बहाव और लगातार बारिश के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में कठिनाइयां आ रही हैं, फिर भी प्रशासन की टीमें पूरी मुस्तैदी से राहत-बचाव में जुटी हुई हैं। हादसे के कारण पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मची हुई है।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *