वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सोमवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने स्वयंसेवकों और छात्रों को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करके न केवल हम स्वयं सुरक्षित रह सकते हैं, बल्कि दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वाराणसी के सहायक यातायात आयुक्त अंजनी कुमार राय और विशिष्ट अतिथि धनंजय प्रताप सिंह एवं आसिफ सिद्दीकी (टीआई) ने कुलपति के साथ मिलकर रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली गेट नंबर 2 से फातमान रोड होते हुए गांधी अध्ययनपीठ पर संपन्न हुई।
एनएसएस समन्वयक डॉ. रवींद्र गौतम, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शिल्पी गुप्ता, डॉ. हंसराज और डॉ. शशांक चंदेल ने सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों और विधिक जानकारियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को सतर्क और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर डॉ. दिलीप कुमार सिंह, डॉ. वीणा वादिनी, डॉ. शशि प्रकाश, डॉ. ध्यानेंद्र मिश्रा, कार्यवाहक कुलसचिव दीप्ति मिश्रा, कुलानुशासक प्रो. के.के. सिंह, उप कुलसचिव हरीश चंद्र और आनंद कुमार मोर्या सहित अन्य अधिकारी और छात्र उपस्थित रहे।
