वाराणसी। मंडल कार्यालय के भारतेन्दु सभा कक्ष में बुधवार को संरक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें वाराणसी मंडल पर मॉक ड्रिल एक्सरसाइज का आयोजन करने की योजना बनाई गई। यह अभ्यास 24 अक्टूबर 2024 को बनारस कोचिंग डिपो यार्ड की सिक लाइन में NDRF की 11वीं बटालियन के साथ किया जाएगा।
बैठक में यह भी चर्चा की गई कि दुर्घटनास्थल पर जल्दी पहुंचना और स्थानीय नागरिकों को आपदा प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित करना कितनी महत्वपूर्ण है। मॉक ड्रिल के दौरान एक ट्रेन दुर्घटना का परिदृश्य तैयार किया जाएगा, जिसमें इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर को घटना की सूचना देने से लेकर एनडीआरएफ की टीम के पहुंचने तक सभी प्रक्रियाओं का अभ्यास किया जाएगा। इस अभ्यास के माध्यम से राहत और बचाव कार्यों में दक्षता बढ़ाने के लिए सभी हितधारकों के बीच समन्वय को परखने का प्रयास किया जाएगा।
बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) राजेश कुमार सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) आर. एल. यादव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आ.जे. चौधुरी, और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। NDRF के डिप्टी कमान्डेंट रामभवन सिंह ने विषम परिस्थितियों में रेल दुर्घटनाओं के त्वरित समाधान और राहत कार्यों के बारे में पावर पॉइंट प्रजेंटेशन दिया।