वाराणसी। दक्षिण भारतीय सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री साई पल्लवी हाल ही में अपने परिवार के साथ वाराणसी पहुंचीं। उन्होंने दशाश्वमेध घाट पर आयोजित विश्वप्रसिद्ध मां गंगा की आरती में हिस्सा लिया और वैदिक परंपराओं के अनुसार पूजा-अर्चना की। आरती के दौरान साई पल्लवी कभी ताली बजाते हुए तो कभी श्रद्धा से नमन करते हुए देखी गईं, जिससे उनकी आध्यात्मिक भावनाएं साफ झलक रहीं थीं।
गंगा सेवा निधि ने किया अभिनंदन
गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा और कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी ने साई पल्लवी और उनकी मां का अंगवस्त्र, रुद्राक्ष की माला और प्रसाद देकर भव्य स्वागत किया। साई पल्लवी ने इस मौके पर गंगा सेवा निधि की विजिटर बुक में लिखा, “मां गंगा की आरती के दौरान काशी में मैंने ईश्वर की उपस्थिति का अनुभव किया। यह आरती मेरे जीवन का अविस्मरणीय क्षण रहेगा।”
श्रद्धालुओं के बीच बिताया वक्त
आरती के दौरान साई पल्लवी ने घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं और पर्यटकों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। उन्होंने लगभग एक घंटे तक दशाश्वमेध घाट पर समय बिताया और गंगा आरती के अनुभव का आनंद लिया।
काशी की भव्यता से प्रभावित हुईं साई पल्लवी
साई पल्लवी की यह काशी यात्रा उनके प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बन गई। मां गंगा की आरती और वाराणसी की दिव्यता ने अभिनेत्री को पूरी तरह से प्रभावित किया। उनकी यह आध्यात्मिक यात्रा निश्चित रूप से उनके लिए एक यादगार अनुभव रही।