Saiyaara Box Office Collection : मोहित सूरी एक बार फिर लौटे हैं अपने उसी अंदाज़ में, जिस तरह की म्यूजिकल और इमोशनल लव स्टोरीज़ के लिए उन्हें जाना जाता है। उनकी नई फिल्म ‘सैयारा’, जिसमें दो नए चेहरे अहान पांडे और अनीत पड्डा नजर आ रहे हैं, रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस (Saiyaara Box Office Collection) पर चर्चा में है।
Saiyaara Box Office Collection : एडवांस बुकिंग में ही हुई जबरदस्त कमाई
फिल्म की रिलीज़ से पहले ही उम्मीद जताई जा रही थी कि ‘सैयारा’ अच्छी शुरुआत करेगी, और ठीक वैसा ही हुआ। सैक्निल्क की रिपोर्ट के अनुसार, एडवांस बुकिंग से ही फिल्म ने 9.39 करोड़ रुपये का जबरदस्त कलेक्शन (Saiyaara Box Office Collection) कर लिया।
ओपनिंग डे पर ‘छावा’ से मुकाबला
‘सैयारा’ ने रिलीज़ के पहले दिन शाम 7:10 बजे तक 14.07 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। हालांकि ये आंकड़े अंतिम नहीं हैं, लेकिन यह साफ है कि फिल्म ने शुरुआती प्रदर्शन में बड़ा प्रभाव छोड़ा है। खास बात यह है कि इसने 2025 की ब्लॉकबस्टर फिल्म विक्की कौशल की ‘छावा’ के एक रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
बजट के मुकाबले कमाई में ‘सैयारा’ भारी
‘छावा’ भले ही पहले दिन 31 करोड़ रुपये कमा चुकी हो, लेकिन उसका बजट भी 130 करोड़ रुपये था। ऐसे में उसने पहले दिन केवल 23.84% ही रिकवरी की।
वहीं, ‘सैयारा’ का बजट 60 करोड़ रुपये है और फिल्म ने अब तक 23.45% रिकवरी कर ली है। यानी जैसे ही इसके कलेक्शन 14.31 करोड़ को पार (Saiyaara Box Office Collection) करेंगे, यह ‘छावा’ से आगे निकल जाएगी बजट के अनुपात में पहले दिन की कमाई के मामले में।

स्टार कास्ट और निर्देशन
‘सैयारा’ को यशराज बैनर ने प्रोड्यूस किया है और फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा जैसे नए कलाकारों की एंट्री हुई है। मोहित सूरी ने इस फिल्म को ‘आशिकी 2’, ‘एक विलेन’ और ‘मर्डर 2’ जैसी अपनी पुरानी हिट फिल्मों की स्टाइल में बनाया है।
रिव्यू के मुताबिक, दोनों नए कलाकारों की एक्टिंग ने दर्शकों को प्रभावित किया है और फिल्म की कहानी दिल को छू लेने वाली है।