सलमान खान की ‘सिकंदर’ का टीजर रिलीज, रश्मिका मंदाना के साथ धमाल मचाएंगे भाईजान

सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है। इस टीजर को देखकर यह साफ हो जाता है कि सलमान खान फिर से अपनी मासेस्टर इमेज के साथ एक बार फिर वही जादू बिखेरने वाले हैं, जो उन्होंने 2009 की ‘वॉन्टेड’ से लेकर अब तक किया है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

फिल्म का ट्रेलर पहले सलमान खान के बर्थडे के मौके पर 27 दिसंबर को सुबह 11 बजकर 7 मिनट पर रिलीज होने वाला था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद इसे आगे बढ़ाकर 28 दिसंबर की शाम 4 बजकर 5 मिनट पर रिलीज किया गया। फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बदलाव की जानकारी दी थी और इस दौरान पूरी राष्ट्र को एकजुटता का संदेश भी दिया।


टीजर में सलमान खान अपने ‘भाईजान’ अवतार में दिखाई दे रहे हैं, जहां वे गन्स से भरे किसी कमरे में स्वैग के साथ घूमते हुए दिखाई देते हैं। एक डायलॉग सुनने को मिलता है, ”सुना है कि बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं. सिर्फ मेरे मुड़ने की देर है” – जिसे सुनते ही दर्शकों का उत्साह बढ़ना तय है।

फिल्म की स्टारकास्ट में रश्मिका मंदाना, जो ‘पुष्पा 2’ में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से धमाल मचा चुकी हैं, सलमान खान के अपोजिट नजर आएंगी। इसके अलावा, सुनील शेट्टी, सत्यराज, शरमन जोशी और काजल अग्रवाल भी अहम रोल में होंगे।


सलमान खान की यह फिल्म 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होगी और इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है, जो ‘अकीरा’ और ‘गजनी’ जैसी फिल्में बना चुके हैं।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *