वाराणसी I समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा-निर्देश पर समाजवादी छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष आयुष यादव ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। आयुष यादव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा बोर्ड के परिणामों में 80% से अधिक छात्रों के फेल होने से छात्रों में भारी आक्रोश है।
आयुष यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में छात्र-छात्राओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। परीक्षाओं में उपस्थित रहने के बावजूद छात्रों को अनुपस्थित दिखाकर उनका परिणाम खराब करने की कोशिश की जा रही है। पॉलिटेक्निक परीक्षा में 80% छात्रों को फेल कर दिया गया, जिससे उनका भविष्य खतरे में है।
समाजवादी छात्र सभा ने चेतावनी दी है कि अगर छात्रों का उत्पीड़न नहीं रुका तो वे जल्द ही आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।