वाराणसी। समाजवादी छात्र सभा के महानगर प्रवक्ता, अधिवक्ता आलोक सौरभ पांडेय ने आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर ‘संकल्प – 2024, लक्ष्य – 2027’ का एक पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में प्रतीकात्मक रूप से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को ‘कृष्ण’ और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘अर्जुन’ की भूमिका में दिखाया गया है।
आलोक सौरभ पांडेय ने कहा कि यह पोस्टर इस संकल्प का प्रतीक है कि 2027 में अखिलेश यादव एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर प्रदेश को भ्रष्टाचार, असहिष्णुता और शोषण से मुक्त करेंगे। उन्होंने इसे युवा, दलित, पिछड़े और अगड़ी जातियों के समर्थन का एक साझा अभियान बताया।
इस पोस्टर के माध्यम से समाजवादी छात्र सभा ने अखिलेश यादव को प्रदेश का भविष्य बताते हुए यह संदेश दिया कि वह प्रदेश को एक बार फिर खुशहाली और विकास के रास्ते पर ले जाने का संकल्प लेकर चल रहे हैं।