समाजवादी छात्र सभा ने जारी किया संकल्प 2024, लक्ष्य 2027 पोस्टर, अखिलेश को सारथी और राहुल को अर्जुन की भूमिका में दर्शाया

वाराणसी। समाजवादी छात्र सभा के महानगर प्रवक्ता, अधिवक्ता आलोक सौरभ पांडेय ने आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर ‘संकल्प – 2024, लक्ष्य – 2027’ का एक पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में प्रतीकात्मक रूप से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को ‘कृष्ण’ और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘अर्जुन’ की भूमिका में दिखाया गया है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

आलोक सौरभ पांडेय ने कहा कि यह पोस्टर इस संकल्प का प्रतीक है कि 2027 में अखिलेश यादव एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर प्रदेश को भ्रष्टाचार, असहिष्णुता और शोषण से मुक्त करेंगे। उन्होंने इसे युवा, दलित, पिछड़े और अगड़ी जातियों के समर्थन का एक साझा अभियान बताया।

इस पोस्टर के माध्यम से समाजवादी छात्र सभा ने अखिलेश यादव को प्रदेश का भविष्य बताते हुए यह संदेश दिया कि वह प्रदेश को एक बार फिर खुशहाली और विकास के रास्ते पर ले जाने का संकल्प लेकर चल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *