वाराणसी I समाजवादी पार्टी वाराणसी के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव (लक्कड) और महानगर अध्यक्ष दिलीप डे ने गुरुवार को एक पत्रकार वार्ता में बताया कि समाजवादी पार्टी 26 दिसंबर 2024 से 25 जनवरी 2025 तक जनपद की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सेक्टरवार और वार्डवार बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के द्वारा संविधान में दिए गए PDA के अधिकारों पर चर्चा का आयोजन करेगी।
इस अभियान के तहत पार्टी, गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए विवादास्पद बयान के विरोध में भाजपा के असली चेहरे को उजागर करेगी। पार्टी के नेता ने कहा कि यह कार्यक्रम जनता को जागरूक करने के लिए आयोजित किया जाएगा, जिसमें सामाजिक न्याय, आरक्षण, बेरोजगारी, महंगाई, जातीय जनगणना और स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
सुजीत यादव और दिलीप डे ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी सरकार संविधान को बदलने का प्रयास कर रही है, लेकिन समाजवादी पार्टी इस प्रयास को कभी सफल नहीं होने देगी। पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के संरक्षण में अपराधियों और दबंगों का राज है, और जनता में असंतोष बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रही है और PDA के अधिकारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए यह आंदोलन चलाएगी।