संभल I जिले के अतिसंवेदनशील श्रेणी में शामिल संभल (Sambhal) शहर को डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 11 जोन और 28 सेक्टर में बांट दिया है। इसके अतिरिक्त, 1800 लोगों को पाबंद भी किया गया है। पुलिस-प्रशासन की ओर से यह कदम लगातार शांति बनाए रखने के लिए उठाया जा रहा है।
24 नवंबर को Sambhal में हुई हिंसा के बाद से पुलिस-प्रशासन ने शांति व्यवस्था को लेकर विशेष निगरानी बढ़ा दी है। डीएम डॉ. पैंसिया ने बताया कि शहर में पूरी तरह से शांति कायम है और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस-प्रशासन की तरफ से फ्लैगमार्च भी किया जा रहा है, साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर निगरानी रखी जा रही है।
SP कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि Sambhal में किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर हर गतिविधि की मॉनिटरिंग की जा रही है और लोगों से अपील की जा रही है कि वे शांति बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें।
इस बीच, DIG मुरादाबाद मुनिराज जी ने भी रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ बैठक की, जिसमें शांति व्यवस्था बनाए रखने और कानून-व्यवस्था पर चर्चा की गई। 24 नवंबर के बवाल से जुड़े जामा मस्जिद कमेटी के पदाधिकारी न्यायिक जांच आयोग के सामने बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे, जिसके बाद आयोग ने उन्हें समन जारी किया और 24 मार्च को बयान दर्ज करने का निर्देश दिया।