Sambhal CO Anuj Chaudhary : संभल के सीओ अनुज चौधरी का तबादला, जानें कहां मिली तैनाती

Sambhal CO Anuj Chaudhary: पुलिस विभाग में अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए सीओ संभल रहे अनुज चौधरी (Sambhal CO Anuj Chaudhary) का तबादला कर दिया गया है। अब वे चंदौसी के नए क्षेत्राधिकारी होंगे। उनकी जगह अब सहायक पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार को संभल का नया सीओ बनाया गया है। इस फेरबदल का आदेश पुलिस अधीक्षक केके विश्नोई ने जारी किया है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

चंदौसी में नई जिम्मेदारियां संभालेंगे Anuj Chaudhary


अनुज चौधरी अब सीओ चंदौसी के पद पर कार्यभार संभालेंगे। साथ ही उन्हें न्यायालय सुरक्षा, मॉनिटरिंग सेल, NAFIS (नेशनल ऑटोमेटेड फिंगरप्रिंट आइडेंटिफिकेशन सिस्टम) और चंदौसी कोर्ट से जुड़े कार्यों का निरीक्षण भी सौंपा गया है।

गौरतलब है कि अनुज चौधरी (Anuj Chaudhary) होली के मौके पर दिए गए एक बयान को लेकर चर्चा में आ गए थे। उन्होंने कहा था, “जुमा हफ्ते में आता है 52 बार, लेकिन होली साल में सिर्फ एक बार। अगर किसी को लगता है कि रंग खेलने से उसका धर्म खतरे में पड़ जाएगा तो उस दिन घर से बाहर न निकले।” इस बयान के बाद वे विवादों में घिर गए थे।

हाल ही में उन्हें मिली क्लीन चिट को निरस्त कर फिर से उनके खिलाफ जांच शुरू की गई है, जिसके बाद यह तबादला हुआ है।

आलोक कुमार को सौंपी गई संभल की जिम्मेदारी

संभल का नया क्षेत्राधिकारी अब आलोक कुमार होंगे। वे सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। इसके साथ ही उन्हें लाइन, प्रशिक्षण, साइबर क्राइम थाना और आंकिक शाखा (स्टैटिस्टिक्स डिवीजन) की भी निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है।

Ad 1

दो और अधिकारियों का ट्रांसफर
संतोष कुमार सिंह, जो अब तक सीओ ट्रैफिक के तौर पर कार्यरत थे, अब यूपी-112, मीडिया सेल, जनसुनवाई और एलआईयू से संबंधित कार्यों की जिम्मेदारी निभाएंगे।

आलोक सिद्धू, जो अभी तक चंदौसी के सीओ थे, उन्हें अब बहजोई का क्षेत्राधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही वे महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन इकाई की भी निगरानी करेंगे।

एसपी केके विश्नोई ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि यह कार्य विभाजन आंशिक संशोधन के साथ लागू किया गया है और संबंधित अधिकारियों को इसका सख्ती से पालन सुनिश्चित करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *