Sambhal: समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही हैं। 23 जून 2024 को हुए एक सड़क हादसे में गौरव कुमार नामक युवक की मौत के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतक के पिता समरपाल ने सांसद पर गंभीर आरोप लगाते हुए डीएम और एसपी को लिखित शिकायत दी है।
आरोप: सांसद खुद चला रहे थे गाड़ी
शिकायत में समरपाल ने दावा किया है कि हादसे के वक्त जिया उर रहमान बर्क खुद गाड़ी चला रहे थे और उनकी बहन भी वाहन में मौजूद थीं। समरपाल का आरोप है कि बर्क की गाड़ी से गौरव की मोटरसाइकिल टकरा गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने किसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की है, लेकिन शिकायत की जांच शुरू कर दी गई है।
संभल हिंसा में भी घिरे हैं सांसद
यह पहली बार नहीं है जब बर्क कानूनी पचड़े में फंसे हैं। इससे पहले संभल में हुई हिंसा के मामले में भी बर्क और स्थानीय विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल को आरोपी बनाया गया था। हिंसा के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में कई लोगों की मौत हुई थी और सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए थे।
क्या हो सकता है अगला कदम?
पुलिस का कहना है कि जांच के बाद अगर आरोप सही पाए गए, तो जिया उर रहमान बर्क के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई होगी।