नई दिल्ली I बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए उन्हें ‘देशद्रोही’ बताया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी संसद में अडानी मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि देश की अर्थव्यवस्था और शेयर बाजार को निशाना बनाया जा रहा है। संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि कुछ ताकतें भारत को तोड़ने की कोशिश में हैं और राहुल गांधी इन शक्तियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
पात्रा ने यह भी कहा कि जॉर्ज सोरोस की ओपेन सोसाइटी भारत के खिलाफ प्रोपगेंडा फैला रही है और राहुल गांधी भी उनसे मिले हुए हैं। इससे पहले विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में अडानी मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस के सांसदों ने ‘मोदी अडानी एक हैं’ नारे लिखी जैकेट पहनी हुई थी और संयुक्त संसदीय समिति (JPC) से अडानी के खिलाफ जांच की मांग की।
कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि सरकार अडानी के भ्रष्टाचार पर चर्चा करने के लिए तैयार नहीं है, जबकि यह देश का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार है।