Varanasi : सनातन संस्था (Sanatan Sanstha) के संस्थापक सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत बालाजी आठवले के 83वें जन्मोत्सव और संस्था के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में गोवा के फर्मागुडी, फोंडा स्थित गोवा इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान में 17 से 19 मई 2025 तक ‘सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव’ का भव्य आयोजन होगा। यह महोत्सव विश्व कल्याण और रामराज्य की स्थापना के लिए ‘सनातन राष्ट्र’ के संकल्प का शंखनाद करेगा।

मैदागिन के पराडकर भवन में आयोजित पत्रकार परिषद में सनातन संस्था की प्राची जुवेकर ने बताया कि 23 देशों से 25,000 से अधिक साधक और धर्मप्रेमी हिंदू इस आयोजन में शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश और बिहार से 250 से अधिक साधक भाग लेंगे। संत, महंत, केंद्रीय मंत्री, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, हिंदुत्वनिष्ठ विचारक और अधिवक्ता उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी और हिंदू जनजागृति समिति के राजन केशरी मौजूद थे।
महोत्सव की मुख्य विशेषताएं :
- पुरस्कार वितरण: सनातन धर्म की सेवा में समर्पित व्यक्तियों को ‘हिंदू राष्ट्ररत्न’ (जीवन गौरव) और ‘सनातन धर्मश्री’ पुरस्कार संतों द्वारा प्रदान किए जाएंगे।
- लोककला और शस्त्र प्रदर्शनी: गोवा की लोककलाओं का प्रदर्शन और छत्रपति शिवाजी महाराज के काल के शस्त्रों, सनातन संस्कृति, आयुर्वेद व आध्यात्मिक वस्तुओं की प्रदर्शनी आयोजित होगी।
- रामनाम जप यज्ञ और संतसभा: ‘धर्मेण जयति राष्ट्रम्’ के घोषवाक्य के साथ एक करोड़ रामनाम जप यज्ञ और संतसभा होगी, जिसमें संत सनातन राष्ट्र का उद्घोष करेंगे।
- संतों की पादुकाओं का दर्शन: भक्तराज महाराज, समर्थ रामदास स्वामी, श्री साईबाबा सहित 10 से अधिक संतों की पादुकाओं का दर्शन एक स्थान पर उपलब्ध होगा।
- सोमनाथ ज्योतिर्लिंग दर्शन: 1,000 वर्ष पुराने, गजनी द्वारा खंडित और अग्निहोत्र संप्रदाय द्वारा सुरक्षित सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का दुर्लभ दर्शन होगा।
- महाधन्वंतरि यज्ञ: 19 मई को विश्व कल्याण और सनातन धर्मियों के स्वास्थ्य के लिए महाधन्वंतरि यज्ञ संपन्न होगा।

अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने बताया कि आयोजन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रविशंकर, स्वामी रामदेव, स्वामी गोविंददेव गिरि, देवकीनंदन ठाकुर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, तेलंगाना के विधायक टी. राजा सिंह, अधिवक्ता विष्णु जैन, जगद्गुरु रामभद्राचार्य, पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड, हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास, चंपत राय, सतीश महाना, रवींद्र जायसवाल, कृष्णकुमार खेमका, जुगल किशोर तिवारी, कैप्टन प्रवीण चतुर्वेदी और अरुण कुमार गुप्ता को आमंत्रित किया गया है।
हिंदू जनजागृति समिति के राजन केशरी ने कहा कि यह महोत्सव धर्म और अध्यात्म की ज्ञानगंगा प्रवाहित करेगा, जो भारत को सनातन मूल्यों पर आधारित विश्वगुरु बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट SanatanRashtraShankhnad.in पर संपर्क करें।
