Sawan 2025 : DM ने किया शहर के प्रमुख शिवालयों का निरीक्षण, अफसरों को दिया निर्देश- श्रद्धालुओं को न हो किसी तरह की परेशानी

Varanasi : श्रावण मास (Sawan 2025) के पहले दिन शुक्रवार को जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने शहर के प्रमुख शिवालयों- शूलटंकेश्वर मंदिर, भीमचंडी, रामेश्वर और कर्मदेश्वर महादेव मंदिर का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं।

Sawan 2025 : हर व्यक्ति को मिले बेहतर अनुभव और सुविधा- DM

डीएम ने साफ-सफाई, रोशनी, सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त रखने पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि सावन (Sawan 2025) के दौरान लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं, ऐसे में हर व्यक्ति को बेहतर अनुभव और सुविधा मिलनी चाहिए।

Sawan 2025: काशी विश्वनाथ धाम में पुलिसकर्मी अब भक्तों को कहेंगे ‘सर’ और ‘मैडम’, लागू होगी नो-टच पॉलिसी

Sawan 2025 : DM ने किया शहर के प्रमुख शिवालयों का निरीक्षण, अफसरों को दिया निर्देश- श्रद्धालुओं को न हो किसी तरह की परेशानी Sawan 2025 : DM ने किया शहर के प्रमुख शिवालयों का निरीक्षण, अफसरों को दिया निर्देश- श्रद्धालुओं को न हो किसी तरह की परेशानी

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में भी स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने गंगा किनारे नावों और गोताखोरों की उचित तैनाती सुनिश्चित करने का आदेश भी अधिकारियों को दिया।

डीएम ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ काम करें ताकि सावन माह (Sawan 2025) में दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। साथ ही उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सफाईकर्मियों की पर्याप्त तैनाती हो और कूड़ा-करकट समय पर उठाया जाए।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *