Sawan 2025: काशी विश्वनाथ धाम में पुलिसकर्मी अब भक्तों को कहेंगे ‘सर’ और ‘मैडम’, लागू होगी नो-टच पॉलिसी

Sawan 2025: वाराणसी में सावन की शुरुआत के साथ बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। इसको देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने निर्देश दिए हैं कि मंदिर परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मी श्रद्धालुओं से सहज और सम्मानजनक व्यवहार करें। महिला श्रद्धालुओं को ‘मैडम’ और पुरुषों को ‘सर’ कहकर संबोधित किया जाएगा। साथ ही, मंदिर परिसर में नो-टच पॉलिसी लागू की गई है, यानी कोई भी पुलिसकर्मी किसी भी श्रद्धालु को बिना वजह स्पर्श नहीं करेगा।

इससे पहले, मुंबई से आए विशेषज्ञों द्वारा सुरक्षाकर्मियों को तीन बैचों में काउंसिलिंग और प्रशिक्षण दिया गया है ताकि श्रद्धालुओं के साथ बेहतर व्यवहार सुनिश्चित हो सके। पुलिसकर्मियों को स्वच्छ वर्दी पहनने, पहचान पत्र धारण करने और ड्यूटी के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल न करने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी दुर्व्यवहार पर अनुशासनात्मक कार्रवाई तय की गई है। साथ ही, सेलिब्रिटी के साथ सेल्फी लेने और नो-व्हीकल ज़ोन में वाहन लाने पर भी सख्त रोक लगाई गई है।

Sawan 2025: काशी विश्वनाथ धाम में पुलिसकर्मी अब भक्तों को कहेंगे 'सर' और 'मैडम', लागू होगी नो-टच पॉलिसी Sawan 2025: काशी विश्वनाथ धाम में पुलिसकर्मी अब भक्तों को कहेंगे 'सर' और 'मैडम', लागू होगी नो-टच पॉलिसी

सीपी मोहित अग्रवाल ने मंदिर अधिकारियों के साथ मंदिर परिसर का निरीक्षण कर Sawan 2025 सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। CCTV और एंटी-ड्रोन प्रणाली की सक्रियता की जांच की गई। भीड़ नियंत्रण के लिए गाइडिंग स्टाफ की नियुक्ति और सभी प्रवेश द्वारों की सघन निगरानी के निर्देश दिए गए। चेन-स्नैचिंग, पिक-पॉकेटिंग जैसी घटनाओं पर नजर रखने के लिए CCTV कंट्रोल रूम से सतत मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है।

Sawan 2025: काशी विश्वनाथ धाम में पुलिसकर्मी अब भक्तों को कहेंगे 'सर' और 'मैडम', लागू होगी नो-टच पॉलिसी Sawan 2025: काशी विश्वनाथ धाम में पुलिसकर्मी अब भक्तों को कहेंगे 'सर' और 'मैडम', लागू होगी नो-टच पॉलिसी

पूरे Sawan 2025 में शहर को 9 जोन और 14 सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था को संभाला जाएगा। विश्वनाथ धाम परिसर के अंदर और बाहर कुल 900 पुलिसकर्मी, 5 कंपनियां CRPF, 7 कंपनियां PAC और ATS की एक टीम तैनात रहेगी। एंटी ड्रोन सिस्टम से हवाई निगरानी भी की जाएगी। कांवड़ियों के लिए अलग डेडिकेटेड रूट बनाया गया है, जिसमें पुलिस चौकियां और फर्स्ट एड बॉक्स की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

Sawan 2025 समीक्षा बैठक में अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीणा, काशी जोन के पुलिस उपायुक्त गौरव बंशवाल, वरुणा जोन के प्रमोद कुमार, सुरक्षा एवं अभिसूचना के अनिल कुमार यादव, गोमती जोन के आकाश पटेल सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *