School Closed : वाराणसी में सावन के पहले सोमवार यानी 14 जुलाई 2025 को सभी स्कूल और कॉलेज (School Closed) बंद रहेंगे। इस संबंध में आदेश प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) भोलेंद्र प्रताप सिंह ने जारी किया है।
शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार, यह निर्णय नगर क्षेत्र और कांवड़ मार्ग पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ व यातायात दबाव को देखते हुए लिया गया है। वहीं, सावन के अन्य सोमवार को भी यही व्यवस्था लागू रहेगी।
School Closed : सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा आदेश
CBSE, ICSE, UP Board समेत सभी प्रकार के मान्यता प्राप्त स्कूलों पर यह फैसला लागू होगा। नगर क्षेत्र और कांवड़ यात्रा मार्ग के आसपास स्थित सभी स्कूल सोमवार को बंद (School Closed) रहेंगे।
रविवार को स्कूल खोलने की छूट
हालांकि, स्कूल प्रबंधन को रविवार (13 जुलाई) को कक्षाएं चलाने की छूट दी गई है ताकि पढ़ाई का नुकसान न हो। लेकिन यह निर्णय पूरी तरह स्कूल प्रबंधन की सहमति और सुविधा पर निर्भर करेगा।
BSA ने दिए यह निर्देश
- नगर क्षेत्र और कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले सभी स्कूल सोमवार को बंद रखें।
- रविवार को यदि कक्षाएं आयोजित की जाती हैं, तो इसकी स्पष्ट सूचना छात्रों, अभिभावकों और स्टाफ को पहले से दी जाए।
- स्कूल प्रबंधन अपने स्तर पर स्थानीय स्थिति के अनुसार निर्णय लें।
- छात्रों और अभिभावकों को असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करें।
देर रात मिला आदेश, बढ़ा भ्रम
हालांकि कई स्कूल पहले से सोमवार को बंद (School Closed) रखने की योजना बना चुके थे, लेकिन रविवार को पढ़ाई कराने का आदेश देर रात जारी होने के कारण स्थिति थोड़ी उलझन भरी रही। कई स्कूलों तक सूचना समय से नहीं पहुंच सकी, जिससे रविवार के साथ-साथ सोमवार को भी स्कूलों को बंद रखना पड़ रहा है।
