Seed Printing Campaign में 32 बिक्री केंद्रों की जाँच, 4 को कारण बताओ नोटिस

Varanasi : शासन के निर्देशों के क्रम में कृषकों को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराने, कालाबाजारी रोकने और बीज की गुणवता बनाए रखने के लिए जनपद में गुरुवार को Seed Printing Campaign चलाया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित बीज निरीक्षक और विभिन्न विभागों के अधिकारियों की संयुक्त टीमों ने जनपद के राजकीय और निजी बीज बिक्रेताओं के बिक्री केंद्रों और गोदामों पर छापेमारी की।

Seed Printing Campaign
Seed Printing Campaign

जिलाधिकारी के निर्देश पर तीन टीमें गठित की गईं, जिन्हें अलग-अलग विकास खंडों की जिम्मेदारी सौंपी गई

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad
  • टीम-1 : उप कृषि निदेशक अमित जायसवाल और जिला उद्याहन अधिकारी सुभाष कुमार (विकास खंड: हरहुआ और पिंडरा)।
  • टीम-2 : जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह और जिला पिछड़ा वर्ग कल्याणण अधिकारी (विकास खंड: चिरईगांव,, चोलापुर, और काशी विद्यापीठ)।
  • टीम-3 : सहायक निदेशक(Soil Testing) राजेश राय, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी आर.पी. सिंह और वरिष्ठ प्राविधिक सहायक रोहित कुमार सिंह (विकास खंड : आराजीलाइन,, सेवापुरी और बड़ागांव)।
Seed Printing Campaign में 32 बिक्री केंद्रों की जाँच, 4 को कारण बताओ नोटिस Seed Printing Campaign में 32 बिक्री केंद्रों की जाँच, 4 को कारण बताओ नोटिस

कुल 32 बिक्री केंद्रों की जाँच की गई। चार प्रतिष्ठान बंद पाए गए, जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया :

  • मेसर्स जे.पी. इंटरप्राइजेज, रामकटोरा
  • मेसर्स बेटर लाइफ फार्मिंग, बसनी
  • मेसर्स आत्मीय बीज भंडार, बड़ागांव सब्जी मंडी
  • मेसर्स वन स्टॉप शॉप एग्रीजंक्शन, बहुतरा
  • अवैध व्यापार और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
Seed Printing Campaign में 32 बिक्री केंद्रों की जाँच, 4 को कारण बताओ नोटिस Seed Printing Campaign में 32 बिक्री केंद्रों की जाँच, 4 को कारण बताओ नोटिस

जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह ने कहा कि किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उचित मूल्य पर उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। कालाबाजारी और नकली बीज की बिक्री को रोकने के लिए छापेमारी जारी रहेगी। किसान भाई राजकीय बीज भंडारों से अनुदानित बीज खरीदें और बिल लेना न भूलें।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *