पाकिस्तान जाने के सवाल पर Seema Haider का बड़ा बयान, कहा- मर जाऊंगी लेकिन…

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष भारतीयों की मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस दर्दनाक घटना के बाद देशभर में पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा है। कई शहरों में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं और पाकिस्तान के प्रति सख्त कदम उठाने की मांग तेज हो गई है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

इस हमले के बाद केंद्र सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने का निर्णय लिया है। इसके चलते अब भारत में रह रहे कई पाकिस्तानी नागरिकों को वापस पाकिस्तान लौटना पड़ रहा है। इस फैसले का असर सीमा हैदर (Seema Haider) पर भी पड़ा है, जो पाकिस्तान से भागकर अपने चार बच्चों के साथ भारत आई थीं और अब यहीं की नागरिकता की उम्मीद लगाए बैठी हैं।

Seema Haider ने दी भावुक प्रतिक्रिया

सरकार के फैसले के बाद सीमा हैदर की चिंता बढ़ गई है। उन्होंने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा, “मैं मर जाऊंगी, लेकिन पाकिस्तान वापस नहीं जाऊंगी। मैं गाड़ी से कूद जाऊंगी लेकिन उस देश में नहीं लौटूंगी।” उन्होंने आगे कहा कि भारत उन्हें बहुत अच्छा लगता है – यहां के लोग, संस्कृति, भोजन और रहन-सहन से वे काफी प्रभावित हैं।

पाकिस्तान जाने के सवाल पर Seema Haider का बड़ा बयान, कहा- मर जाऊंगी लेकिन… पाकिस्तान जाने के सवाल पर Seema Haider का बड़ा बयान, कहा- मर जाऊंगी लेकिन…

‘भारत की बहू हूं, पाकिस्तान की बेटी थी’-Seema Haider

सीमा हैदर (Seema Haider) का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहती नजर आ रही हैं, “मैं पाकिस्तान की बेटी थी, अब भारत की बहू हूं।” हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वीडियो जुलाई 2023 का है, जिसे अब दोबारा शेयर किया जा रहा है।

सीमा का ये बयान और भावुक अपील ऐसे समय में सामने आई है जब देश में पाकिस्तान के खिलाफ माहौल काफी तनावपूर्ण है। अब देखना होगा कि सरकार इस संवेदनशील मामले में आगे क्या रुख अपनाती है।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *