Semester Exams : समाज कार्य विभाग में स्नातकोत्तर सेमेस्टर की परीक्षाएं 30 जुलाई से शुरू, जारी हुआ विस्तृत कार्यक्रम

Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समाज कार्य विभाग में स्नातकोत्तर स्तर की विभिन्न Exams की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष प्रो. एम.एम. वर्मा ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि विभाग से संबंधित सभी पाठ्यक्रमों की Exams 30 जुलाई से आरंभ होकर 13 अगस्त तक चलेंगी।

Exams

प्राप्त विवरण के अनुसार, पीजी डिप्लोमा इन ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट (PGDHRD) की Exams 30 जुलाई से 07 अगस्त तक आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा एम.एस.डब्ल्यू. (MSW) तथा एम.ए. (आईआरपीएम) द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 02 अगस्त से 12 अगस्त के मध्य होंगी। वहीं, एम.एस.डब्ल्यू. एवं एम.ए. (एसआरडी) चतुर्थ सेमेस्टर की Exams 06 अगस्त से 13 अगस्त तक निर्धारित की गई हैं।

प्रो. वर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी परीक्षाएं प्रतिदिन पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक समाज कार्य संकाय के परीक्षा केंद्र पर संपन्न होंगी। छात्रों को समय से पूर्व केंद्र पर उपस्थित रहने और विश्वविद्यालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।

Exams

परीक्षा कार्यक्रम के साथ-साथ विभाग द्वारा सुरक्षा एवं अनुशासन की दृष्टि से विशेष तैयारियां की गई हैं। Exams की सफलता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए विभागीय शिक्षकों की निगरानी में उत्तरपुस्तिकाएं जांची जाएंगी और परीक्षा हाल में अनुशासन बनाए रखने की जिम्मेदारी भी उन्हें सौंपी गई है।

इस परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा से छात्रों में तैयारी को लेकर स्पष्टता आई है। विभागीय छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन और विभागाध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निर्धारित तिथियों से उन्हें समय रहते तैयारी करने का अवसर मिलेगा।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *