वाराणसी में सीनियर पुरुष राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

वाराणसी I वाराणसी में 29 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में सीनियर पुरुष राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता डॉ. भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा संकुल स्पोर्ट स्टेडियम, लालपुर में आयोजित की जा रही है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी वाराणसी मंडल श्रीमती विमला सिंह ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की। इस मौके पर उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के पर्यवेक्षक श्री राना अनवर, अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी समसी राजा, उपक्रीड़ा अधिकारी मंजूर आलम अंसारी, अकरम मोहम्मद और अन्य खेल प्रशिक्षक भी उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के पहले दिन के मैचों का परिणाम इस प्रकार रहा:

  • पहला मैच गोरखपुर और लखनऊ के बीच 1-1 गोल से बराबरी पर रहा।
  • दूसरा मैच सहारनपुर और मुरादाबाद के बीच 2-2 गोल से बराबरी पर रहा।
  • तीसरा मैच आगरा और अलीगढ़ के बीच भी 2-2 गोल से बराबरी पर रहा।
  • चौथा मैच मेरठ ने देवीपाटन को 1-0 से हराया।
  • पांचवां मैच आजमगढ़ और कानपुर के बीच 1-1 गोल से बराबरी पर रहा।
  • छठे मैच में बरेली ने बस्ती को 1-0 से हराया।

कार्यक्रम का संचालन फुटबॉल सहायक प्रशिक्षक इरशाद अहमद द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन स्विमिंग प्रशिक्षक कन्हाई चंद्र तलापात्रा ने किया। निर्णायक की भूमिका में विनोद कनौजिया, देबुजीत यादव, संजय पटेल, गणेश प्रसाद, प्रदीप कुमार, अतुल कुमार, अजय कुमार यादव, रमेश जैसल, सर्वेश कुमार सिंह और सनी कनौजिया ने अहम योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *