वाराणसी। गौध्वज प्रतिष्ठान यात्रा और महाराष्ट्र में गौमाता को राज्य माता का दर्जा दिलवाने के बाद, उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती 3 नवंबर को काशी पहुंचेंगे। 36 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान उन्होंने देश के 36 राज्यों में गौध्वज स्थापित किया है।
शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी संजय पांडे ने बताया कि भदोही स्थित माता अजोराधाम मंदिर में जगद्गुरुकुलम् की एक नई शाखा का उद्घाटन करने के बाद शंकराचार्य जी 3 नवंबर को शाम 7 बजे श्रीविद्यामठ काशी पहुंचेंगे।
काशी आगमन पर शंकराचार्य जी को मातृशक्ति की ओर से 56 भोग अर्पित किए जाएंगे। प्रवास के दौरान उनके स्वागत में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ अभिनंदन और वंदन कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।