मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को शेरोन बायो मेडिसिन लिमिटेड (SBML) और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने 79.78 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां जब्त की हैं। यह मामला बैंकों से फर्जी दस्तावेजों के जरिये 286 करोड़ रुपये के लोन घोटाले से जुड़ा है।
ईडी द्वारा अटैच की गई संपत्तियां महाराष्ट्र के नवी मुंबई, मुंबई, सातारा, रायगढ़ और उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार तथा पौड़ी गढ़वाल में स्थित हैं। इनमें फ्लैट, प्लॉट, होटल और कृषि भूमि शामिल हैं। यह मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB), मुंबई द्वारा दर्ज एफआईआर पर आधारित है। आरोप है कि शेरोन बायो मेडिसिन लिमिटेड के तत्कालीन निदेशक मोहन काला, सविता गौड़ा और ललित मिश्रा ने बैंकों को फर्जी स्टॉक स्टेटमेंट, बैलेंस शीट और बिक्री-पत्र प्रस्तुत कर 286 करोड़ रुपये का लोन लिया और इस रकम को शेल कंपनियों के माध्यम से डायवर्ट कर दिया।
बैंकों से प्राप्त धनराशि का इस्तेमाल निदेशकों और उनके रिश्तेदारों के नाम पर संपत्तियां खरीदने में किया गया। 23 अक्टूबर 2024 को ईडी ने छापेमारी के दौरान 16.42 करोड़ रुपये की चल संपत्तियां, जैसे बैंक खाते, एफडी और डीमैट खाते जब्त किए थे। अब तक इस मामले में ईडी ने कुल 96.20 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त और फ्रीज की हैं। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के मामलों में सख्ती के संकेत देती है।