मेरठ I मेरठ के परतापुर बाईपास पर चल रही शिवमहापुराण कथा के दौरान भगदड़ मच गई, जिससे कई महिलाएं घायल हो गईं। यह घटना कथा के छठे दिन हुई, जब श्रद्धालुओं की संख्या ढाई लाख तक पहुंच गई थी। प्रतिदिन लगभग डेढ़ लाख श्रद्धालु कथा सुनने आते थे, लेकिन आज श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि हुई, जिससे व्यवस्था बनाए रखना मुश्किल हो गया।
कथा स्थल पर बने पंडाल पहले ही पूरी तरह भर चुके थे और पंडाल के बाहर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जमा हो गए थे, जिनमें अधिकतर महिलाएं थीं। इस अफरातफरी के दौरान कई महिलाएं गिर गईं और हल्की चोटें आईं। हालांकि, आयोजकों का कहना है कि भगदड़ नहीं मची थी, बल्कि पंडाल के बाहर अधिक संख्या में श्रद्धालु जमा होने के कारण व्यवस्था में कठिनाई आई। उन्होंने बताया कि अंतिम दिन होने के कारण कई जगह बैरिकेडिंग की गई थी, जिससे बाहर जमा श्रद्धालुओं को नियंत्रित किया जा सका।