SHO Line Attached: भेलूपुर थानाध्यक्ष लापरवाही के चलते लाइन हाजिर, तीन नए थानाध्यक्षों की तैनाती

वाराणसी। महिला अपराधों के प्रति संवेदनहीनता और यातायात व्यवस्था में लापरवाही बरतने के कारण भेलूपुर थानाध्यक्ष (Bhelupur SHO Line) विजय नारायण मिश्र को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार रात क्राइम मीटिंग में लाइन हाजिर कर दिया। इसी के साथ कमिश्नरेट के तीन थानों में नए थानाध्यक्षों की तैनाती की गई है।

SHO
SHO

त्योहारों को लेकर सख्त निर्देश


पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिया कि होली, रमजान, होलिका दहन और चैत्र नवरात्र को देखते हुए पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरते। पीस कमेटी की बैठकें आयोजित हों और विवादित क्षेत्रों में विशेष निगरानी की जाए। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी बढ़ाई जाए, जबकि पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीमें शराब की अवैध बिक्री पर सख्त कार्रवाई करें।

महिला अपराधों पर विशेष ध्यान
महिला और बाल अपराधों में संवेदनशीलता बरतने का निर्देश दिया गया है। “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत प्रत्येक थाना क्षेत्र में 24 घंटे चेकिंग जारी रहे। शहर के थानों की 20% और ग्रामीण थानों की 25% फोर्स रात में गश्त करेगी।

टॉप-10 अपराधियों पर कड़ी नजर
अभ्यस्त अपराधियों पर गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। प्रत्येक थाना अपने टॉप-10 अपराधियों पर विशेष नजर रखेगा। यूपी-112 और पुलिस पेट्रोलिंग टीमें संवेदनशील इलाकों में सघन गश्त करेंगी।

तीन नए थानाध्यक्षों की तैनाती
पुलिस आयुक्त ने तीन नए थानाध्यक्ष (SHO) तैनात किए—

  • इंस्पेक्टर गोपालजी कुशवाहा (भेलूपुर)
  • इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र कुमार त्रिपाठी (सिंधौरा)
  • सब-इंस्पेक्टर निकिता सिंह (चितईपुर)

इसके अलावा, इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पांडेय को डायल 112 का प्रभारी, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार श्रीवास्तव को न्यायालय सुरक्षा प्रभारी और इंस्पेक्टर अजय राज वर्मा को विवेचना सेल का प्रभारी बनाया गया है।

Ad 1

अन्य महत्वपूर्ण निर्देश

  • क्रॉस एफआईआर सिर्फ राजपत्रित अधिकारी की अनुमति से दर्ज होगी।
  • जघन्य अपराधों में डीसीपी और साधारण अपराधों में एसीपी की अनुमति से ही धाराएं घटाई जाएंगी।
  • एफआईआर दर्ज न करने या तहरीर बदलवाने वाले थानाध्यक्षों पर कार्रवाई होगी।
  • आमजन और जनप्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मी निलंबित होंगे।
  • यातायात सुधार के लिए थानों की 20% फोर्स तैनात होगी।

पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिया कि अतिक्रमण मुक्त सड़कों के लिए विशेष अभियान चलाया जाए और ट्रैफिक बाधित करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *