Varanasi : महमूरगंज स्थित शुभम लॉन में शनिवार को आयोजित श्रावणी मेला 2025(Shravani Mela) ने बनारस की सांस्कृतिक और सामाजिक चेतना को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया। प्रातः 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक चले इस मेले में प्रवेश पूरी तरह निशुल्क था, जिससे हजारों की संख्या में लोगों ने न केवल खरीदारी और स्वाद का आनंद लिया बल्कि महिला सशक्तिकरण की प्रेरक मुहिम में भी भागीदार बने।
इस भव्य आयोजन का नेतृत्व कर रही सखी पैड बैंक संस्था वर्षों से स्लम व ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को नि:शुल्क सैनिटरी पैड उपलब्ध कराकर समाज में स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य कर रही है। Shravani Mela इसी उद्देश्य को लेकर फंड रेजिंग और जन-सहभागिता का सशक्त माध्यम बना।

Shravani Mela में कानपुर, इंदौर, आगरा, भदोही, दिल्ली और प्रयागराज से आई महिला उद्यमियों ने अपने हस्तशिल्प, परिधान, आभूषण और घरेलू उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई। इसने महिला उद्यमिता को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ स्थानीय खरीदारों के लिए भी एक अनोखा अनुभव प्रस्तुत किया। चाट-पकौड़ी से लेकर ट्रेडिशनल मिठाइयों तक के स्वादिष्ट स्टॉल्स ने लोगों के स्वाद को भी पूरी तरह संतुष्ट किया।
मुख्य अतिथि पूजा माधोक (संस्थापक, सनबीम स्कूल) ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। साथ ही डॉ. श्वेता सरिन (gynecologist), रश्मि केशरवानी (CA), प्रो. अनुराधा सिंह (BHU), डॉ. विनीत सिंह व डॉ. मोनिका सिंह (IMS BHU) जैसी विशिष्ट हस्तियों की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया।

इस आयोजन को सफल बनाने में संस्थापक सुनीता भार्गव, अध्यक्ष स्वप्ना कपूर, सचिव पूजा श्रीवास्तव, डायरेक्टर ऋतिका जैन व रूबी जैन सहित पूरी टीम का योगदान सराहनीय रहा। चारु जैन, प्राची गुप्ता, नम्रता और अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं व स्वयंसेवियों ने कार्यक्रम को सशक्त संचालन व प्रचार-प्रसार में सहयोग दिया।
Shravani Mela 2025 केवल एक मेला नहीं बल्कि महिला जागरूकता, स्वास्थ्य और स्वावलंबन को समर्पित आंदोलन बनकर सामने आया है। वाराणसी जैसे सांस्कृतिक शहर में इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि जब समाज साथ चलता है, तब बदलाव की राह आसान होती है।
