वाराणसी। चंदौली स्थित ग्राम मसोई (शहाबगंज), में पहली बार भागवत भास्कर कृष्णचंद शास्त्री (ठाकुर जी) महाराज के द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 15 नवंबर से 22 नवंबर 2024 तक होने जा रहा है। प्रतिदिन शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में भक्तों को अमृतमयी कथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक ओमप्रकाश पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम के पहले दिन, 15 नवंबर को प्रातः 8 बजे एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जो पुराने शिव मंदिर से संकट मोचन हनुमान मंदिर तक जाएगी। कथा के प्रत्येक दिन अलग-अलग प्रसंगों का वाचन किया जाएगा, जिनमें श्रीराम जन्मोत्सव, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, रासपंचाध्यायी, रुक्मणी विवाह, द्वारका लीला और परीक्षित मोक्ष जैसे अनमोल प्रसंग शामिल हैं।साथ ही उन्होंने बताया कि कथा का विश्राम 22 नवंबर को होगा और 23 नवंबर को दोपहर 12 बजे से भगवत प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।