वाराणसी I आज वाराणसी के संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम (Sigra Stadium) में एक उत्साहजनक वॉलीबॉल मुकाबला आयोजित किया गया, जिसे देखने के लिए Benaras Global Times के चेयरमैन एवं आर.के. नेत्रालय के निदेशक डॉ. आर.के. ओझा विशेष रूप से उपस्थित हुए। उनके साथ जिला वॉलीबॉल संघ वाराणसी के सचिव सर्वेश कुमार पांडेय सीनियर वॉलीबॉल खिलाड़ी संतोष कुमार शुक्ल और वॉलीबॉल कोच पूजा यादव भी मौजूद रहीं।

छोटे स्तर पर आयोजित इस वॉलीबॉल मैच में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसे देखकर Sigra Stadium का माहौल खेल भावना से भर गया। डॉ. आर.के. ओझा ने मैच के बाद सभी खिलाड़ियों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की। उन्होंने हर खिलाड़ी से उनका नाम, खेल में रुचि कैसे विकसित हुई और वे कहाँ के रहने वाले हैं, यह भी जानने में रुचि दिखाई।

डॉ. ओझा ने खिलाड़ियों को यह आश्वासन दिया कि यदि वे आगे भी इसी प्रकार अच्छा प्रदर्शन करते रहे तो आर.के. नेत्रालय में उनकी फोटो लगाई जाएगी, ताकि उनका हौसला और बढ़े। उन्होंने कहा कि ऐसे युवा खिलाड़ियों को उचित मंच और प्रेरणा देने की जरूरत है, जिससे वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुँच सकें।

मैच में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं — राजू राव, प्रशांत यादव, राजकुमार, यश राय, राहुल सिंह, विजय कुमार, प्रियंशु सिंह, मृत्युंजय, आतिश, आसिफ, मनीष और अंकित। इन सभी खिलाड़ियों ने टीम भावना और खेल कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

Sigra Stadium में हुए इस आयोजन ने यह स्पष्ट कर दिया कि वाराणसी में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए नई पीढ़ी के साथ-साथ समाज के वरिष्ठ लोग भी आगे आ रहे हैं। ऐसे आयोजनों से युवाओं को न केवल मंच मिलता है, बल्कि वे अपने भीतर छुपी प्रतिभा को भी पहचान पाते हैं।
