वाराणसी I वाराणसी के सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम के संचालन को लेकर भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) और यूपी खेल विभाग के बीच AMO पर जल्द ही हस्ताक्षर होंगे। इस समझौते के तहत खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं और कोचिंग मिलेगी। साई के अधिकारियों ने प्रस्ताव बनाकर खेल विभाग को भेज दिया है, जिस पर जल्द ही सहमति पत्र पर हस्ताक्षर की उम्मीद है।
स्टेडियम में तैराकी, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस और अन्य आउटडोर खेलों का संचालन जिला खेल और विकास प्रोत्साहन समिति करेगी। वहीं, नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (NCO) के तहत कुश्ती, निशानेबाजी, मुक्केबाजी और तलवारबाजी जैसे खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्मार्ट सिटी के तहत स्टेडियम में अत्याधुनिक उपकरणों का इंस्टॉलेशन हो चुका है।
सिगरा स्टेडियम का जीर्णोद्धार 2022 में शुरू हुआ था। मार्च 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फर्स्ट फेज का उद्घाटन किया था, लेकिन स्टेडियम लंबे समय तक बंद रहा। 20 अक्तूबर 2024 को पीएम मोदी ने दूसरे और तीसरे फेज का उद्घाटन किया, जिसमें एथलेटिक ट्रैक और अन्य सुविधाएं जोड़ी गईं।
मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि दिसंबर से खिलाड़ियों और मॉर्निंग वॉकर्स के कार्ड बनेंगे। फरवरी या मार्च में खेलों का कैलेंडर जारी किया जाएगा, जिससे खेल गतिविधियां पूरे वर्ष सुचारू रूप से चल सकें।