Smart Bus Shelters : काशी में यात्रियों को मिलेगी स्मार्ट सुविधा, योगी सरकार बनाएगी 50 आधुनिक बस शेल्टर

Smart Bus Shelters In Varanasi : श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण और बेहतर कनेक्टिविटी के चलते काशी में लगातार बढ़ती पर्यटक संख्या को देखते हुए योगी सरकार अब शहरी पब्लिक ट्रांसपोर्ट को और अधिक सुलभ व स्मार्ट बनाने में जुट गई है। इसी क्रम में इलेक्ट्रिक बसों के यात्रियों के लिए 50 अत्याधुनिक और इको-फ्रेंडली बस शेल्टर (Smart Bus Shelters) बनाए जाएंगे, जिनमें से 10 पहले से संचालित हो रहे हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

लंका से सारनाथ और एयरपोर्ट रोड के बीच विभिन्न स्थानों पर बसों के इंतजार में खड़े यात्रियों को अब खुले में खड़े नहीं रहना पड़ेगा। उन्हें आरामदायक और सुरक्षित छायादार बस स्टॉप की सुविधा मिलेगी। इन बस शेल्टरों (Smart Bus Shelters) को पर्यावरण अनुकूल बनाया जाएगा, जहां सोलर पैनल से ऊर्जा आपूर्ति की जाएगी, साथ ही वैकल्पिक रूप से बिजली कनेक्शन भी रहेगा।

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया कि लगभग 40 नए बस स्टॉप शेल्ट (Smart Bus Shelters) र बनाए जाएंगे। इनमें वेंडिंग ज़ोन, पब्लिक व्हीकल चार्जिंग पॉइंट, डिजिटल बस टाइमिंग डिस्प्ले समेत कई आधुनिक सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी। गर्मी, बारिश और सर्दी में ये शेल्टर यात्रियों को बेहतर अनुभव देंगे।

अब तक 26 स्थानों पर शेल्टर निर्माण के लिए जमीन चिन्हित की जा चुकी है, जबकि शेष 14 के लिए जल्द ही स्थान तय कर लिया जाएगा।

गौरतलब है कि वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (VCTSL) की ओर से शहर में 50 एसी इलेक्ट्रिक बसें चलाई जा रही हैं। इन्हें और अधिक उपयोगी और यात्री हितैषी बनाने के लिए योगी सरकार इस पहल को जमीन पर उतार रही है।

Ad 1

यह कदम वाराणसी को स्मार्ट और ईको-फ्रेंडली शहर के रूप में विकसित करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण प्रयास है, जिससे न केवल यात्रियों को राहत मिलेगी बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *