वाराणसी। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपनी काशी यात्रा समाप्त करने से पहले बाबतपुर स्थित पटेल चाय की दुकान पर चाय और पकौड़ी का आनंद लिया। दिल्ली प्रस्थान से पहले उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना।
इस दौरान स्मृति ईरानी के साथ नवीन कपूर, विवेक सिंह, शुभम पटेल, विकास सिंह और अरुण भारती मौजूद रहे। भाजपा के प्रोटोकॉल प्रभारी शैलेश पांडे, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष किसान मोर्चा काशी प्रांत, समेत कई पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी इस मौके पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
स्मृति ईरानी का यह सहज और अनौपचारिक अंदाज वहां मौजूद लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया।