वाराणसी। लंका थाना पुलिस और एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम ने मंगलवार को 400 किलो अवैध गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई डाफी टोल प्लाजा के पास सर्विस लेन पर चेकिंग के दौरान की गई।
गिरफ्तार आरोपी महेश मिश्रा (42), निवासी धौरहरा प्रयागराज का है। वह अपने ट्रक में प्लास्टिक की 17 बोरियों में गांजा छिपाकर उड़ीसा से पंजाब ले जा रहा था। पुलिस ने उसे डाफी टोल प्लाजा के पास चेकिंग के दौरान पकड़ लिया।
पूछताछ में महेश मिश्रा ने खुलासा किया कि उसके पास 6-7 ट्रक हैं और वह लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा है। उड़ीसा के तस्करों से गांजा लेकर वह इसे उत्तर प्रदेश और पंजाब के विभिन्न जिलों में बेचता था। तस्करी से होने वाले मुनाफे से वह अपनी संपत्ति और परिवार का भरण-पोषण करता था। आरोपी ने बताया कि उसका एक साथी तिहाड़ जेल में बंद है।
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ लंका थाने में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 8/20/29/60 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई में एसटीएफ और लंका थाने की संयुक्त टीम शामिल थी। प्रमुख सदस्यों में सहायक पुलिस आयुक्त धनंजय मिश्र, प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र और एसटीएफ लखनऊ के अधिकारी शामिल थे। सब इंस्पेक्ट धर्मेन्द्र राजपूत, सब इंस्पेक्टर अमित कुमार तिवारी, एसटीएफ लखनऊ, हेड कांस्टेबल आलोक पाण्डेय, एसटीएफ लखनऊ, हेड कांस्टेबल अमित सिंह, एसटीएफ लखनऊ, कांस्टेबल स्वरूप पाण्डेय, एसटीएफ लखनऊ, कमाण्डो प्रहलाद, एसटीएफ लखनऊ, मु0आ0 हिन्छ लाल, थाना लंका, कांस्टेबल प्रेमचन्द मौर्य, थाना लंका, कांस्टेबल रोशन कुमार, कांस्टेबल आशीष कुमार तिवारी, कांस्टेबल कमल सिंह यादव ने अहम भूमिका निभाई।