लावारिस शवों के लिए समाजिक संस्थाओं ने किया ‘निःशुल्क शव वाहिनी’ का हुआ शुभारंभ

वाराणसी। मैदागिन स्थित गोलघर के पराड़कर भवन में सामाजिक व आध्यात्मिक संस्था काशी मोक्षदायिनी सेवा समिति, हरिश्चंद्र घाट व तेलांगना राज्य की सामाजिक संस्था मनचला शंकर अय्या चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लावारिस सबों के लिए नि:शुल्क शव वाहिनी का शुभारंभ किया गया।

लावारिस शवों के लिए समाजिक संस्थाओं ने किया 'निःशुल्क शव वाहिनी' का हुआ शुभारंभ लावारिस शवों के लिए समाजिक संस्थाओं ने किया 'निःशुल्क शव वाहिनी' का हुआ शुभारंभ

इस अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए संस्था के चेयरमैन मनचला ज्ञानेंद्र ट्रस्टी लक्ष्मी सचिव अट्टापू केशवलु व पवन चौधरी, केशव जालान ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से प्रेरणा लेकर इसकी शुरुआत की गई है। पवन चौधरी ने कहा कि किसी को भी इस शव वाहन की आवश्यकता हो तो टोल फ्री नंबर 8960574743 पर संपर्क कर सकता हैं।

मनचला ज्ञानेंद्र ने बताया कि संस्था द्वारा जल्द ही निशुल्क अन्न क्षेत्र व धर्मशाला की भी शुरुआत की जाएगी। अतिथियों का स्वागत काशी मोक्षदायिनी सेवा समिति के अध्यक्ष पवन चौधरी ने अंगवस्त्रम, बुके देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से केशव जालान, निधिदेव जालान, अन्नू सिंह, राजर्षी शुक्ला, डॉ सुनील तिवारी, संतोष, मुनीब पटेल, वेदवती,माधवी, विकास रावत, तपन राय, दीप चंद्र, शिवकुमार, पवन चौबे, दिनेश सिंह, सलीम अंसारी, संजय सिंह, प्रदीप सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *