दक्षिण कोरिया में बड़ा विमान हादसा: 181 में से केवल दो लोग जीवित, सरकार ने घोषित किया राष्ट्रीय शोक

नई दिल्ली। मुआन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार को जेजू एयरलाइंस के विमान 7C2216 के रनवे से फिसलने और बाड़ से टकराने के कारण भयानक विमान हादसा हुआ, जिसमें 181 यात्रियों और क्रू मेंबर्स में से सिर्फ दो लोग ही जीवित बच पाए। हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से केवल 65 लोगों की ही पहचान हो पाई है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

हादसे की प्रमुख बातें :-

विमान का विवरण :

    • जेजू एयरलाइंस का विमान बैंकॉक से 175 यात्रियों और 6 क्रू मेंबर्स को लेकर मुआन पहुंचा था।
    • लैंडिंग के दौरान विमान रनवे से फिसल गया और एक कंक्रीट बाड़ से टकरा गया, जिससे उसमें आग लग गई।

    मौके पर स्थिति :

      • विमान में आग लगने के बाद घने काले धुएं के गुबार एयरपोर्ट पर देखे गए।
      • पीड़ितों की पहचान में कठिनाई हो रही है और एयरपोर्ट पर फ्लाइट सूचना बोर्ड पर मृतकों के नाम, जन्मतिथि और देशों के नाम प्रदर्शित किए जा रहे हैं।

      संभावित कारण :

        • मुआन फायर स्टेशन के प्रमुख ली जियोंग-ह्यून ने बताया कि शुरुआती जांच में पक्षी के टकराने और प्रतिकूल मौसम को हादसे का कारण माना जा रहा है।
        • हादसे से पहले कंट्रोल टावर ने पक्षी टकराने की चेतावनी जारी की थी और पायलट ने मेडे कॉल दी थी।

        सरकार की प्रतिक्रिया :

          • दक्षिण कोरिया की सरकार ने 4 जनवरी, 2025 तक राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।
          • पीड़ितों के परिवारों के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया है।

          एयरलाइन की माफी :

            • जेजू एयरलाइंस ने घटना पर गहरा खेद व्यक्त करते हुए पीड़ितों और उनके परिवारों को हरसंभव मदद देने का वादा किया है।

            इस भयावह हादसे ने दक्षिण कोरिया को शोक में डाल दिया है, और घटना की संयुक्त जांच के बाद सटीक कारणों का खुलासा होगा।

            Leave a Reply

            Your email address will not be published. Required fields are marked *