वाराणसी। संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा की गई कथित टिप्पणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कचहरी स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया।
कचहरी चौराहे पर जुटे सपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के समर्थन में नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में गृहमंत्री अमित शाह की तस्वीरें लेकर उनका विरोध जताया। सूचना मिलते ही एसीपी कैंट विदुष सक्सेना और कैंट पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से गृहमंत्री की तस्वीरें छीन लीं और उन्हें जिला मुख्यालय की ओर बढ़ने से रोक दिया।
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे समाजवादी पार्टी के युवा नेता नागेंद्र यादव ने कहा कि अमित शाह जैसे नेता का बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जैसे महानायक पर टिप्पणी करना अक्षम्य अपराध है। उन्होंने कहा, “बाबा साहेब ने दलित, शोषित, पिछड़े और महिलाओं को उनके अधिकार दिलाने के लिए जीवनभर संघर्ष किया। ऐसे में उनके खिलाफ बयान देना स्वीकार्य नहीं है। हम जनांदोलन कर रहे हैं और गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग करते हैं। जब तक कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आता, हमारा आंदोलन जारी रहेगा।”