वाराणसी। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के निर्देशन में चलाए जा रहे Student Police Experiential Learning (SPEL) Programme के तहत काशी के विभिन्न कॉलेजों के छात्रों को पुलिस और प्रशासनिक कार्यालयों का भ्रमण कराया गया। 20 दिसंबर 2024 से शुरू यह 30 दिवसीय कार्यक्रम वाराणसी कमिश्नरेट के नौ थानों में संचालित हो रहा है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों की संज्ञानात्मक (Cognitive) और लोक कौशल (People Skills) में सुधार करना है। साथ ही, उन्हें कानून, आपराधिक अनुसंधान, यातायात नियंत्रण, साइबर क्राइम, मानव तस्करी और कानून-व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण विषयों का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

कार्यक्रम की मुख्य झलकियां :-
- मीडिया सेल का भ्रमण :- छात्रों को पुलिस आयुक्त कार्यालय में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। उन्हें बताया गया कि भ्रामक पोस्ट की पहचान कर उसे खारिज करने के साथ संबंधित व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की जाती है।
- डॉयल 112 कंट्रोल रूम :- छात्रों को इमरजेंसी कॉल रिस्पॉन्स और सूचना प्रेषण की प्रक्रिया समझाई गई। उन्हें वीआईपी कार्यक्रमों के दौरान यातायात और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की जानकारी भी दी गई।
- फायर स्टेशन चेतगंज :- फायर स्टेशन में छात्रों ने अग्निशमन वाहनों और उपकरणों का प्रदर्शन देखा। साथ ही, फायर एक्सटिंग्विशर के माध्यम से आग बुझाने का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया।
- महिला थाना :- महिला सुरक्षा, शिकायत निस्तारण, और महिलाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रमों की प्रक्रिया को समझने का अवसर छात्रों को मिला।
- स्थानीय अभिसूचना इकाई (LIU) :- LIU कार्यालय में छात्रों को बताया गया कि किस प्रकार यह इकाई आपराधिक घटनाओं और संभावित घटनाओं की जानकारी समय रहते उपलब्ध कराती है, जिससे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलती है।
- काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर :- मंदिर के मुख्य प्रशासक और पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, और धार्मिक आयोजनों के दौरान सुरक्षा प्रबंधन की विस्तृत जानकारी दी। छात्रों को श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन भी कराए गए।

