वाराणसी I वाराणसी कमिश्नरेट में 30 दिवसीय Student Police Experiential Learning (SPEL) Programme 2.0 की शुरुआत की गई है। यह कार्यक्रम भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों की संज्ञानात्मक (Cognitive) और लोक कौशल (People Skill) को सुधारने के साथ-साथ उन्हें कानून, आपराधिक प्रक्रिया, साइबर क्राइम, मानव तस्करी, यातायात नियंत्रण और कानून-व्यवस्था जैसे विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान करना है।
सप्ल कार्यक्रम के तहत वाराणसी कमिश्नरेट के 09 थानों पर 20 दिसंबर 2024 से यह अनुभवात्मक सिखलायी शुरू की गई है। प्रत्येक दिन 04 घंटे के सत्र में कुल 120 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को थानों में जाकर अपराधों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस कार्यक्रम के तहत चयनित छात्रों का पंजीकरण mybharat.gov.in पोर्टल पर किया गया है और थाना स्तर पर उप निरीक्षकों को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया है।
सोमवार को SPEL Programme 2.0 के अंतर्गत छात्रों को एनडीपीएस एक्ट (1985) और मानव तस्करी से संबंधित विशेष अपराधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। थानों पर पंजीकृत ऐसे अपराधों पर चर्चा भी की गई, ताकि छात्रों को वास्तविक पुलिस कार्यों और अपराधों की प्रकृति के बारे में समझ विकसित हो सके। इस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक पूरा होने पर छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।