Movie prime

भारत ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से रौंदा, रोहित-विराट की शानदार बल्लेबाजी, गिल की पहली कप्तानी जीत

 
भारत
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

सिडनी I भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे में 9 विकेट से करारी शिकस्त दी, जिसमें रोहित शर्मा की नाबाद 121 और विराट कोहली की नाबाद 74 रनों की शानदार पारियों ने अहम भूमिका निभाई। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की। यह शुभमन गिल की बतौर वनडे कप्तान पहली जीत भी रही। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को 50 ओवर भी नहीं खेलने दिए और 236 रनों पर समेट दिया। हर्षित राणा ने 4 विकेट लेकर अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

रोहित-विराट की जोड़ी ने फिर मचाया धमाल

237 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 69 रन पर शुभमन गिल (24) का विकेट खो दिया। गिल का बल्ला इस सीरीज में शांत रहा, जहां उन्होंने तीन पारियों में केवल 43 रन बनाए। इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और 168 रनों की नाबाद साझेदारी कर भारत को जीत दिलाई। रोहित ने अपने वनडे करियर का 33वां और इंटरनेशनल करियर का 50वां शतक जड़ा। यह जोड़ी 19वीं बार वनडे में 100+ रनों की साझेदारी करने में सफल रही, जो अब सचिन तेंदुलकर-सौरव गांगुली और कुमार संगाकारा-तिलकरत्ने दिलशान के बाद तीसरे स्थान पर है।

गिल की कप्तानी में पहली जीत

शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले वनडे कप्तान बनाया गया था। पहले दो मैचों में भारत को क्रमशः 7 विकेट और 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन सिडनी में गिल ने कप्तानी में पहली जीत हासिल कर अपनी नेतृत्व क्षमता का परचम लहराया। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण में हर्षित राणा ने चार विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया, जिसके चलते कंगारू टीम छोटे स्कोर पर सिमट गई।